दीपिका पादुकोण सहित बाॅलीवुड की चार टाॅप एक्ट्रेस को ड्रग केस में भेजा गया सम्मन
Narcotics Control Bureau issues summons to Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shradhha Kapoor and Rakul Preet Singh in a drug case
मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बहाने शुरू हुई बाॅलीवुड ड्रग रैकेट मामले में आज बाॅलीवुड की चार टाॅप एक्ट्रेस को सम्मन जारी किया. मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को सम्मन जारी किया.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ में 25 सितंबर को शामिल होने के लिए कहा गया है. वहीं, सारा अली खान को 26 सितंबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया गया है. दो दिन पहले दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग केस में सामने आया और कहा गया कि उनका एक वाट्सएप चैट है, जिसमें वह यह पूछती हैं कि माल है क्या. माल का मतलब यहां ड्रग्स से है. दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को पूछताछ के लिए पहले ही सम्मन जारी किया जा चुका है.
Deepika Padukone has been summoned on September 25 while Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan have been summoned on September 26. https://t.co/uPARX6Setw
— ANI (@ANI) September 23, 2020
दीपिका पादुकोण इस वक्त गोवा में हैं और ऐसे में संभावना है कि वे पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई लौट आएंगी.
एक न्यूज चैनल ने खबर दी है कि रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी को 24 सितंबर यानी गुरुवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. जबकि श्रद्धा कपूर व सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ होगी.
दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश दोनों से एनसीबी एक ही दिन 25 सितंबर को पूछताछ करेगी. इन दोनों का ही चैट वायरल हुआ है. दीपिका ने अपनी मैनेजर करिश्मा से ही ड्रग की मांग की थी. ऐसे में दोनों को आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ की जा सकती है. करिश्मा केडब्ल्यूएन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की कर्मचारी हैं और यह कंपनी कई बाॅलीवुड कलाकारों को सर्विस देती है, इस रूप में करिश्मा उनकी मैनेजर हैं.