सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की नीतीश कुमार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआइ ने इसकी पुष्टि की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह फैसला सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा उनसे बात करने व इस संबंध में आग्रह किए जाने के बाद लिया है. नीतीश कुमार ने दो दिन पहले यह कहा था कि अगर सुशांत के परिवार वाले चाहेंगे तो मामले की सीबीआइ जांच करायी जा सकती है.
Bihar Government recommends CBI investigation in Sushant Singh Rajput death case: JDU Spokesperson Sanjay Singh pic.twitter.com/MZd6YW37Jw— ANI (@ANI) August 4, 2020
इसके बाद सोमवार को सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा था कि वे मंगलवार को इस संबंध में सुशांत के पिता के से बात करने के बाद कुछ कह सकेंगे. उनके वकील की बात में यह संकेत था कि मंगलवार को सुशांत का परिवार इस संबंध में किसी ठोस फैसले तक पहुंच जाएगा.
#SushantSinghRajput‘s father KK Singh speaks to Bihar CM Nitish Kumar, requests him to order CBI investigation into the actor’s death case.
(file pic) pic.twitter.com/YgLyK0Gx57— ANI (@ANI) August 4, 2020
मालूम हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आत्महत्या के पीछे बाॅलीवुड में भाई-भतीजावाद, पक्षपात को कारण बताया जा रहा है. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है. यह कहा जा रहा है कि सुशांत रिया के दबाव में थे. सुशांत के पिता ने भी इस मामले में रिया चक्रवती व छह अन्य के खिलाफ पटना में एक एफआइआर दर्ज करायी है.

