नक्सली दिनेश गोप की पत्नियाँ बनेंगी सरकारी गवाह
On
रांची: हार्डकोर नक्सली दिनेश गोप की गिरफ्तार दोनों पत्नियाँ सरकारी गवाह बनने को राजी हो गयी हैं। 30 जनवरी को गिरफ्तार हुई दोनों पत्नी हीरा देवी और शकुंतला कुमारी से स्पेशल कोर्ट से अनुमति लेकर एनआईए पूछताछ कर रही थी। दरअसल यह मामला 10 नवम्बर 2016 का है, जब पीएलएफआई नक्सली ने लेवी में वसूले गये 25.38 लाख रुपयों को रांची के एक एसबीआई में जमा किया गया था।

दोनों महिलाओं से पूछताछ की अनुमति लेने के लिए एनआईए के स्पेशल जज नवनीत कुमार की कोर्ट में पेश किया गया। जिसपर पूछताछ की अनुमति देते हुए कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि दोनों महिलाओं की महिला रिश्तेदार की उपस्थिति में ही दोनों से पूछताछ की जाए। इसके अलावा कोर्ट ने पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं को मेडिकल सुविधा को भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।
Edited By: Samridh Jharkhand
