रजरप्पा में छिन्नमस्तिका मंदिर के निकट नदियों का जलस्तर बढा, कई दुकानें हुईं जलमग्न
On
रामगढ : झारखंड के रामगढ जिला स्थित प्रसिद्ध रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर के आसपास स्थित नदियों का जलस्तर बढने से बाढ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. मंदिर क्षेत्र में भैरवी नदी और दामोदर नदी का जलस्तर मूसलाधार बारिश के कारण बढ़ गया है. बारिश ने इलाके के नदी-नालों को पानी से लबालब भर दिया है. भैरवी के उफान से नदी के किनारे की 30 से ज्यादा दुकानें पानी में डूब गयी हैं.

हालांकि नदी के किनारे के दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान भी खाली करा दिया था जिसके कारण नुकसान की कम संभावना है.
Edited By: Samridh Jharkhand
