रांची के अखबार : चीन को जवाब देने के लिए सेना को हथियार उठाने की छूट, अन्य खबरें
प्रभात खबर ने खबर दी है कि चीन को भारतीय सेना अब मुंहतोड़ जवाब देगी, उन्हें हथियार उठाने की छूट मिल गयी है. यह नीतिगत फैसला गलवान घाटी में धोखे से चीन द्वारा हमारे 20 सैनिकों को शहीद किए जाने के बाद लिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चीफ आफ डिफेंस स्टाॅफ व तीनों सेना प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हजारों जवान व लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं. साथ ही यह खबर है कि 500 करोड़ का इमरजेंसी फंड हालात के मद्देनजर बनाया गया है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है. कल देश भर में 15413 कोरोना मरीज मिले, एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. दिल्ली में लश्कर के चार आतंकियों के घुसने की भी खबर है. अखबार ने सूर्यग्रहण की पहले पन्ने पर तसवीर व खबर भी दी है.

हिंदुस्तान ने भी लीड खबर दी है कि सेनाओं से चीनी हरकतों से निबटने की खुली छूट मिल गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा है कि कोरोना से निबटने में योग से मदद मिल रही है. एक खबर है कि रांची के कोकर निवासी सेनेटरी कारोबारी रमेश अग्रवाल की गाड़ी से 50 लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. पलामू में सतबरवा नदी में दूल्हा दुल्हन की नदी में बह चुकी कार को ग्रामीणों ने बचाया. एक खबर है कि कोरोना मुक्त हो चुके चार जिलों गोड्डा, बोकारो, देवघर व खूंटी में नए मरीज मिले हैं. कल राज्य में 66 नए मरीज मिले. हिंदुस्तान ने अपनी एक्सक्लसूवि खबर होने का दावा करते हुए लिखा है कि ऐसे संकेत हैं कि झारखंड में सोने के चार नए भंडार हैं. पहली बार सिमडेगा जिले में सोना का भंडार मिलने की खबर में संभावना जतायी गयी है.
दैनिक भास्कर की लीड खबर है हिंदुस्तान व प्रभात खबर वाली भी है, हेडिंग है : एलएसी पर चीन घुसपैठ करे तो हमारी सेना अब गोली भी चलाएगी. इसके साथ ही एक खबर है कि राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं, इसे भाजपा ने प्रधानमंत्री व सेना का अपमान बताया है. अखबार ने एक खबर दी है कि ओडिशा कोरोना से निबटने के लिए भविष्य की तैयारी कर रहा है. उसकी एक साल आगे की प्लांिनंग है. हर पंचायत में 10 बेड का कोविड सेंटर बनाया जा हरा है और डेटा जुटाया जा रहा है. लद्दाखवासियों ने कारगिल की चोटी पर गोला बारूद पहुंचाया था, चीन संकट पर फिर वे सेना की मदद को तैयार हैं. योगदा सत्संग सोसाइटी के महासचिव स्वामी ईश्वरानंद से अखबार ने विशेष बातचीत छापी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सकारात्मक विचारों से हमारा प्रतिरोधक तंत्र मजबूत होता है, और यही योग का उद्देश्य है.
