रांची के अखबार : चीन को जवाब देने के लिए सेना को हथियार उठाने की छूट, अन्य खबरें

रांची के अखबार : चीन को जवाब देने के लिए सेना को हथियार उठाने की छूट, अन्य खबरें

प्रभात खबर ने खबर दी है कि चीन को भारतीय सेना अब मुंहतोड़ जवाब देगी, उन्हें हथियार उठाने की छूट मिल गयी है. यह नीतिगत फैसला गलवान घाटी में धोखे से चीन द्वारा हमारे 20 सैनिकों को शहीद किए जाने के बाद लिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चीफ आफ डिफेंस स्टाॅफ व तीनों सेना प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. हजारों जवान व लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं. साथ ही यह खबर है कि 500 करोड़ का इमरजेंसी फंड हालात के मद्देनजर बनाया गया है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है. कल देश भर में 15413 कोरोना मरीज मिले, एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. दिल्ली में लश्कर के चार आतंकियों के घुसने की भी खबर है. अखबार ने सूर्यग्रहण की पहले पन्ने पर तसवीर व खबर भी दी है.

अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर एक खबर दी है कि इस बार अच्छी मानसून से किसान खुश हैं. अक्सर सुखाड़ झेलने वाले पलामू प्रमंडल में इस बार उम्मीद से अधिक बारिश हुई है. इसके साथ ही एक खबर है कि बिरसा वेदर फोरकास्ट ऐप के जरिए झारखंड की 4400 पंचायतों को मिलेगी मौसम की जानकारी. इसे बीएयू और मौसम विभाग ने मिलकर बनाया है. पलामू के पांकी से एक खबर है कि बेटी की मौत से दुखी पिता ने एक उग्रवादी को मार डाला. यह खबर है कि धान खरीद घोटाले का आरोप बना को-आॅपरेटिव बैंक का निदेशक. आरोपी सुधीर कुमार सिंह को-आॅपरेटिव बैंक का नामित निदेशक है. झारखंड सरकार शहरी मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने के लिए एक नयी रोजगार योजना पर काम कर रही है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री शहरी रोजगार मंजूरी फाॅर कामगार. हजारीबाग के एक युवा संजय जो बेंगलुरू में रहते हैं वे राज्य के मजदूरों को हवाई जहाज से ला रहे हैं, यह एक स्टोरी है. अखबार ने खबर दी है कि जमशेदपुर की एवरेस्ट विजेता प्रेमलता अग्रवाल के पद्मश्री अवार्ड चोरी करने के मामले में दो को गिरफ्तार किया है.

हिंदुस्तान ने भी लीड खबर दी है कि सेनाओं से चीनी हरकतों से निबटने की खुली छूट मिल गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा है कि कोरोना से निबटने में योग से मदद मिल रही है. एक खबर है कि रांची के कोकर निवासी सेनेटरी कारोबारी रमेश अग्रवाल की गाड़ी से 50 लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. पलामू में सतबरवा नदी में दूल्हा दुल्हन की नदी में बह चुकी कार को ग्रामीणों ने बचाया. एक खबर है कि कोरोना मुक्त हो चुके चार जिलों गोड्डा, बोकारो, देवघर व खूंटी में नए मरीज मिले हैं. कल राज्य में 66 नए मरीज मिले. हिंदुस्तान ने अपनी एक्सक्लसूवि खबर होने का दावा करते हुए लिखा है कि ऐसे संकेत हैं कि झारखंड में सोने के चार नए भंडार हैं. पहली बार सिमडेगा जिले में सोना का भंडार मिलने की खबर में संभावना जतायी गयी है.

दैनिक भास्कर की लीड खबर है हिंदुस्तान व प्रभात खबर वाली भी है, हेडिंग है : एलएसी पर चीन घुसपैठ करे तो हमारी सेना अब गोली भी चलाएगी. इसके साथ ही एक खबर है कि राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं, इसे भाजपा ने प्रधानमंत्री व सेना का अपमान बताया है. अखबार ने एक खबर दी है कि ओडिशा कोरोना से निबटने के लिए भविष्य की तैयारी कर रहा है. उसकी एक साल आगे की प्लांिनंग है. हर पंचायत में 10 बेड का कोविड सेंटर बनाया जा हरा है और डेटा जुटाया जा रहा है. लद्दाखवासियों ने कारगिल की चोटी पर गोला बारूद पहुंचाया था, चीन संकट पर फिर वे सेना की मदद को तैयार हैं. योगदा सत्संग सोसाइटी के महासचिव स्वामी ईश्वरानंद से अखबार ने विशेष बातचीत छापी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सकारात्मक विचारों से हमारा प्रतिरोधक तंत्र मजबूत होता है, और यही योग का उद्देश्य है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस