रांची के अखबारों की आज की सुर्खियां, आजसू को 10 सीटों का प्रस्ताव, डाॅ रवि बने चीफ जस्टिस

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से प्रकाशित होने वाले अखबारों में राज्य के विधानसभा चुनाव की खबर और चीफ जस्टिस के कार्यालय का आटीआइ दायरे में आने के सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रमुखता से हैं. प्रभात खबर ने लीड खबर को हेडिंग दिया है – छतरपुर से आजसू ने किशोर को उतारा, भाजपा को ऐतराज. दो दिन पहले भाजपा छोड़कर आजसू में शामिल हुए राधाकृष्ण किशोर को पार्टी ने टिकट दिया है.

अखबार ने खबर दी है कि पीएलएफआइ का कमांडर अखिलेश गोप सहित 13 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो चुनाव में खलल डाल सकते थे. पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस डाॅ रवि रंजन रांची हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस बनाये गये यह खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर संक्षेप में दी है. अखबार ने खबर दी है कि चीफ जस्टिस का कार्यालय भी अब आरटीआइ के दायरे में आएगा. यह फैसला देश की शीर्ष अदालत ने दिया है. वहीं, राफेल और सबरीमाला पर आज फैसला आ सकता है.
आज 14 नवंबर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती है, जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस पर प्रभात खबर का विशेष पेज है, जिसका शीर्षक ध्यान खींचता है: बच्चों से स्नेह ने एक प्रधानमंत्री को बनाया चाचा नेहरू. अखबार ने डेंगू के रांची में खतरे की खबर दी है और लिखा है कि रिम्स में इसके 34 मरीज है और डोरंडा के एक व्यक्ति इजहार गद्दी की मेदांता अस्पताल में डेंगू के कारण मौत हो गयी.
हिंदुस्तान ने लीड खबर दी है : भाजपा-आजसू दोस्ती पर संशय बरकरार. अखबार ने दोनों खेमे के बयान भी छापा है. अखबार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के उस बयान को दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार है. वहीं, सुदेश महतो का बयान है कि सीट शेयरिंग पर भाजपा जवाब नहीं दे रही है. हिंदुस्तान ने खबर दी है कि अकील अख्तर आजसू में शामिल हो गए.
अखबार ने खबर दी है कि राजा पीटर 16 को करेंगे नामांकन. अखबार ने एक यूटिलिटी खबर दी है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब राज में भी विमान उड़ान भरेंगे. भाकपा माले द्वारा पांच सीटों पर उम्मीदवार दिये जाने की खबर भी अखबार में है.
दैनिक भास्कर ने चुनाव में दल-बदल की खबर प्रमुखता से दी है. अखबार ने लिखा है कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी छोड़ दी और आजसू से भवनाथपुर के प्रत्याशी बन गए. अखबार ने लिखा है कि भाजपा आजसू में अब तक बात नहीं बन पायी है और आज ओम माथुर रांची पहुंच रहे हैं. अखबार के अनुसार, चक्रधरपुर सीट पर गठबंधन का पेंच फंसा हुआ है. पहले चरण के नामांकन की खबर देते हुए अखबार ने लिखा है कि पहले चरण में भाजपा के 12 प्रत्याशी है और इनके सामने आजसू के तीन उम्मीदवार हैं.
चक्रधरपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा हैं और आजसू भी यहां से लड़ने की जिद पाले हुए हैं. वहीं, दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि चंदनकियारी सीट आजसू भाजपा के लिए छोड़ सकती है.
दैनिक जागरण ने भी पहले पन्ने पर भाजपा-आजसू के टकराव व दोस्ती की संभावना को ही अहम खबर बनाया है. लिखा है – शह-मात का खेल, फिर भी भरोसा, रहेगा मेल. लक्ष्मण गिलुवा का बयान अखबार ने दिया है – बना रहेगा गठबंधन, केंद्रीय नेतृत्व निकाल रहा है हल. वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सीट शेयरिंग के साथ घोषणा पत्र के रूप में काॅमन एजेंडा भी रखने की मांग की है. अखबार ने खबर दी है कि कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायक चुनाव लड़ सकेंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिये जाने के फैसले को कायम रखा. अखबार ने संक्षेप में खबर दी है कि दिल्ली में फिर हेल्थ इमरजेंसी लग गयी है. यह खबर प्रदूषण के संबंध में है.