रांची के अखबारों की सुर्खियां : सरयू राय सहित छह को भाजप ने निकाला, काले पर भी गिरी गाज

रांची के अखबारों की सुर्खियां : सरयू राय सहित छह को भाजप ने निकाला, काले पर भी गिरी गाज

 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले अखबारों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा को सुर्खी बनाया गया है. प्रभात खबर ने बरही एवं बोकारो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की खबर के साथ राहुल गांधी की बड़कागांव व बीआइटी मेसरा की सभा की पैकेजिंग की है और इसे लीड खबर बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी की खबर का शीर्षक है: कांग्रेस, राजद, झामुमो ने सिर्फ लूटा-लटकाया. वहीं, राहुल गांधी का बयान: भाजपा बांटती-मारती और दबाती है.

प्रभात खबर ने खबर दी है कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. अखबार के अनुसार, इस चरण में 309 प्रत्याशी मैदान में हैं और 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होगा. ये सीटें रांची, खरसावां, गिरिडीह, रामगढ, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो जिले में स्थित हैं.

अखबार ने खबर दी है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सरयू राय सहित पांच नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए अनुशासनहीनता के मामले में निकाल दिया है. इनमें बड़कुंवर गगरई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, अमित यादव शामिल हैं. अखबार ने जमशेदपुर में भाजपा नेताओं पर की गयी कार्रवाई की खबर को भी बाॅक्स में दिया है और लिखा है अमरप्रीत सिंह काले सहित एक दर्जन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण रद्द कर दी गयी. अखबार ने खबर दी है कि कांके में वकील रामप्रवेश सिंह को घर के सामने गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी. अखबार ने जवान द्वारा की गयी गोलीबारी को शीर्षक दिया है : गुस्साये जवान, अफसरों की ले ली जान. अखबार ने लिखा है कि गोमिया में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर और एएसआइ को मार डाला. वहीं, रांची में छत्तीसगढ पुलिस के कंपनी कमांडर को गोली मार कर जवान विक्रमादित्य राजवाड़े द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर भी है. अखबार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किए जाने की खबर भी दी है. इसे देर रात चर्चा के बाद मंजूरी मिल गयी. इस खबर के साथ अमित शाह का बयान है: कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा इसलिए बिल लाये.

हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी की चुनावी सभा को शीर्षक दिया है: मोदी-राहुल में भ्रष्टाचार पर जंग. मोदी का बयान है : विपक्ष का गठबंधन लूट के लिए, राहुल का बयान है: भाजपा सरकारें गरीबों की जमीन हड़प रही. अखबार ने नागरिकता बिल पास होने की खबर दी है, लिखा है कि इसके पक्ष में 311 वोट पड़े. सिंहभूम के मनोहरपुर में एक ही परिवार को चार लोगों की हत्या की खबर अखबार ने दी है, जिसमें माता-पिता सहित बेटे व बेटी शामिल है. अखबार ने खबर दी है कि एसबीआइ सहित तीन बैंकों ने कर्ज सस्ता कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी के मिस यूनिवर्स बनने की खबर भी अखबार ने दी है. अखबार ने रेलवे की अव्यवस्था की खबर दी है. अखबार ने लिखा है कि सोमवार को रांची स्टेशन पर हटिया-पटना एक्सप्रेस बिना किसी सूचना के पहुंच गयी. ऐसा रेल कर्मचारी के द्वारा सूचना देने में भूल होने की वजह से हुआ.

दैनिक भास्कर ने जवान के द्वारा की गयी गोलीबारी की खबर भी दी है. अखबार ने लिखा है: चुनाव ड्यूटी पर छत्तीसगढ से आए दो जवानों की सनक…चार की मौतें. सुबह 6.10 बजे रांची के खेलगांव परिसर में हुआ हादसा. शराब पीने की शिकायत करने पर नाराज था. जवान विक्रादित्य राजवाड़े ने कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्के को गोली मारी. वहीं, गोमिया के कर्कनालो स्कूल में ठहरी बटालियन का एक जवान छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था. जवान दीपेंद्र यादव छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था और इसके लिए विवाद शुरू हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी.

दैनिक भास्कर ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने की खबर दी है और लिखा है कि राज्यसभा में भी संख्याबल सरकार के पक्ष में है. उसके पास बहुमत से चार ज्यादा सांसदों का समर्थन है. अखबार ने खबर दी है कि निर्भया कांड में एक और दोषी अक्षय ने रिव्यू पिटीशन लगायी है. भास्कर ने लिखा है कि झारखंड भाजपा ने सरयू राय सहित 20 नेताओं पर कार्रवाई की, इस पर राय की प्रतिक्रिया है कि पार्टी ने बहुत देर कर दी.

दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी सभा में दिए गए बयान को शीर्षक दिया है: कांग्रेस को नक्सलवाद में मास्टरी. वहीं, राहुल गांधी का चुनावी बयान है: भाजपा देश में नफरत एवं हिंसा फैला रही है. अखबार ने मानव विकास सूचकांक में भारत के एक पायदान उपर जाने की खबर भी दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हनोई में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में डॉ. रणधीर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व हनोई में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में डॉ. रणधीर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
क्षत्रिय गौरव एकता बैठक: फरवरी में रांची में होगा विशाल कार्यक्रम, संगठन विस्तार पर लिए गए बड़े फैसले
कैंसर से बचाव में मददगार: 7 भारतीय डेयरी उत्पादों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें
Vijay-Rashmika Wedding: ड्रीम कपल की शादी की तारीख का खुलासा, टीम ने दी पुष्टि, फैंस में खुशी की लहर
Samsung ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत 6999 रुपये से शुरू
क्या है Zoho Vani? छोटे व्यवसायों के लिए नया AI विज़ुअल कोलेबोरेशन प्लेटफॉर्म
India ODI Squad vs Australia: रोहित शर्मा की कप्तानी का अंत, शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान
Tata Nexon CNG: सिर्फ 2 लाख में घर लाएं, EMI, माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी
गिरिडीह के डॉ रणधीर वियतनाम मे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
द्वितीय विश्व युद्ध में ही बन गया था AI, दुश्मनों का सीक्रेट कोड किया था क्रैक, एलन ट्यूरिंग का ऐतिहासिक योगदान
भारतीयों के बनाए 5 AI टूल्स का दुनिया में डंका, जानिए कैसे बदल रहे आपकी जिंदगी
कॉकरोच भगाने का आसान घरेलू तरीका: रात को करें ये काम, किचन से हमेशा के लिए हो जाएंगे गायब