रांची के अखबारों की सुर्खियां : सरयू राय सहित छह को भाजप ने निकाला, काले पर भी गिरी गाज

रांची के अखबारों की सुर्खियां : सरयू राय सहित छह को भाजप ने निकाला, काले पर भी गिरी गाज

 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले अखबारों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा को सुर्खी बनाया गया है. प्रभात खबर ने बरही एवं बोकारो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की खबर के साथ राहुल गांधी की बड़कागांव व बीआइटी मेसरा की सभा की पैकेजिंग की है और इसे लीड खबर बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी की खबर का शीर्षक है: कांग्रेस, राजद, झामुमो ने सिर्फ लूटा-लटकाया. वहीं, राहुल गांधी का बयान: भाजपा बांटती-मारती और दबाती है.

प्रभात खबर ने खबर दी है कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. अखबार के अनुसार, इस चरण में 309 प्रत्याशी मैदान में हैं और 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होगा. ये सीटें रांची, खरसावां, गिरिडीह, रामगढ, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो जिले में स्थित हैं.

अखबार ने खबर दी है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सरयू राय सहित पांच नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए अनुशासनहीनता के मामले में निकाल दिया है. इनमें बड़कुंवर गगरई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, अमित यादव शामिल हैं. अखबार ने जमशेदपुर में भाजपा नेताओं पर की गयी कार्रवाई की खबर को भी बाॅक्स में दिया है और लिखा है अमरप्रीत सिंह काले सहित एक दर्जन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण रद्द कर दी गयी. अखबार ने खबर दी है कि कांके में वकील रामप्रवेश सिंह को घर के सामने गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गयी. अखबार ने जवान द्वारा की गयी गोलीबारी को शीर्षक दिया है : गुस्साये जवान, अफसरों की ले ली जान. अखबार ने लिखा है कि गोमिया में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर और एएसआइ को मार डाला. वहीं, रांची में छत्तीसगढ पुलिस के कंपनी कमांडर को गोली मार कर जवान विक्रमादित्य राजवाड़े द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर भी है. अखबार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किए जाने की खबर भी दी है. इसे देर रात चर्चा के बाद मंजूरी मिल गयी. इस खबर के साथ अमित शाह का बयान है: कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा इसलिए बिल लाये.

हिंदुस्तान ने नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी की चुनावी सभा को शीर्षक दिया है: मोदी-राहुल में भ्रष्टाचार पर जंग. मोदी का बयान है : विपक्ष का गठबंधन लूट के लिए, राहुल का बयान है: भाजपा सरकारें गरीबों की जमीन हड़प रही. अखबार ने नागरिकता बिल पास होने की खबर दी है, लिखा है कि इसके पक्ष में 311 वोट पड़े. सिंहभूम के मनोहरपुर में एक ही परिवार को चार लोगों की हत्या की खबर अखबार ने दी है, जिसमें माता-पिता सहित बेटे व बेटी शामिल है. अखबार ने खबर दी है कि एसबीआइ सहित तीन बैंकों ने कर्ज सस्ता कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी के मिस यूनिवर्स बनने की खबर भी अखबार ने दी है. अखबार ने रेलवे की अव्यवस्था की खबर दी है. अखबार ने लिखा है कि सोमवार को रांची स्टेशन पर हटिया-पटना एक्सप्रेस बिना किसी सूचना के पहुंच गयी. ऐसा रेल कर्मचारी के द्वारा सूचना देने में भूल होने की वजह से हुआ.

दैनिक भास्कर ने जवान के द्वारा की गयी गोलीबारी की खबर भी दी है. अखबार ने लिखा है: चुनाव ड्यूटी पर छत्तीसगढ से आए दो जवानों की सनक…चार की मौतें. सुबह 6.10 बजे रांची के खेलगांव परिसर में हुआ हादसा. शराब पीने की शिकायत करने पर नाराज था. जवान विक्रादित्य राजवाड़े ने कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्के को गोली मारी. वहीं, गोमिया के कर्कनालो स्कूल में ठहरी बटालियन का एक जवान छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था. जवान दीपेंद्र यादव छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था और इसके लिए विवाद शुरू हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी.

दैनिक भास्कर ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने की खबर दी है और लिखा है कि राज्यसभा में भी संख्याबल सरकार के पक्ष में है. उसके पास बहुमत से चार ज्यादा सांसदों का समर्थन है. अखबार ने खबर दी है कि निर्भया कांड में एक और दोषी अक्षय ने रिव्यू पिटीशन लगायी है. भास्कर ने लिखा है कि झारखंड भाजपा ने सरयू राय सहित 20 नेताओं पर कार्रवाई की, इस पर राय की प्रतिक्रिया है कि पार्टी ने बहुत देर कर दी.

दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी सभा में दिए गए बयान को शीर्षक दिया है: कांग्रेस को नक्सलवाद में मास्टरी. वहीं, राहुल गांधी का चुनावी बयान है: भाजपा देश में नफरत एवं हिंसा फैला रही है. अखबार ने मानव विकास सूचकांक में भारत के एक पायदान उपर जाने की खबर भी दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा