रांची में अखबार मालिक व बिल्डर अभय सिंह के दफ्तर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन दिनदहाड़े हमला
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके के बोरिया रोड स्थित बिल्डर व अखबार मालिक अभय सिंह के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के दिन सवा 12 बजे दिन में दो अपराधियों ने हमला किया. अपराधियों ने गोलीबारी की और फिर वहां से भाग गए. यह घटना दिव्यायन चैक के पास स्थित कार्यालय में घटी. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले अभय सिंह को अपराधियों द्वारा धमकी दी गयी थी.

इस गोलीबारी के पीछे सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. एक सप्ताह पहले सुजीत सिन्हा गिरोह का गुर्गा बताते हुए मयंक सिंह नामक एक शख्स ने अभय सिंह से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके लिए एसएमएस किया गया था और उसमें कहा गया था कि दो करोड़ देकर आप अपना काम कीजिए कोई डिस्टर्व नहीं करेगा. अभय सिंह को इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देने का कहा गया था. हालांकि उन्होंने इस मामले में पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी. मोबाइल का नंबर भी दिया और एसएसपी को भी सूचना दी.
