झारखंड सरकार ने राज्य के बाबा मंदिर व पहाड़ी मंदिर में बाबा भोले के ऑनलाइन दर्शन का किया प्रबंध, जानें
रांची : झारखंड सरकार ने झारखंड हाइकोर्ट के निर्देशानुसार, छह जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र श्रावण मास में राज्य के दो प्रमुख शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कर दी है. इस संबंध में झाररखंड के सरकारी ऑनलाइन http://jhargov.tv ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
#Devghar 6 जुलाई से घर बैठे ऑनलाइन करें बाबा वैद्यनाथ के दर्शन। देखें सीधा प्रसारण https://t.co/5h5UG02XIn और इसके सभी सोशल मीडिया (यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर pic.twitter.com/JUYxOPfnVc— JharGovTV (@JharGovTV) July 4, 2020
झार टीवी ने बताया है कि प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ का छह जुलाई से हर दिन ऑनलाइन सीधा प्रसारण http://jhargov.tv पर होगा. श्रद्धालु ऑनलाइन बाबा का दर्शन कर सकेंगे और उनसे आशीर्वाद ले सकेंगे व मन्नतें मांग सकेंगे.
तन से दूर मन से पास, 6 जुलाई से घर बैठे सपरिवार Online करें पहाड़ी बाबा के दर्शन https://t.co/5h5UG02XIn पर। pic.twitter.com/UZgWFwKiu9
— JharGovTV (@JharGovTV) July 4, 2020
इसी तरह रांची के पहाड़ी मंदिर के बाबा भोलेनाथ का भी ऑनलाइन दर्शन होगा. श्रद्धालु सपरिवार बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
झार टीवी ने यह भी बताया है कि दोनों मंदिर में बाबा भोले का दर्शन उसके सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यू ट्यब, ट्विटर एवं फेसबुक पर किया जा सकेगा.

