रांची में फिर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पांच दुकान किए गए सील, ये हैं नाम
रांची : रांची में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के उल्लंघ के आरोप में पांच दुकानों पर कार्रवाई कर उन्हें सील किया गया. गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर रांची के विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों की जांच की.

नोटिस के बाद पांच दुकानों को किया गया सील
जांच के क्रम में पांच दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद उक्त दुकानों, प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक सील कर दिया गया।
ज़िला प्रशासन सख्त, लगातार की जा रही है जांच
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देशानुसार दुकानों, प्रतिष्ठानों में कोविड 19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों, प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कोविड19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर जिन दुकानों को नोटिस देखकर सील किया गया, उनके नाम निम्न हैं :
1. पॉल चश्मा, कांके रोड, रांची.
2. ए एम इंटरप्राइजेज, कांके रोड, रांची.
3. सुविधा सुपरमार्ट, कांके रोड, रांची.
4. ओमेक्स सैनिटरी एंड हार्डवेयर, कांके रोड, रांची.
5. बीबा, कांके रोड, रांची.
