दुमका : मारंग बुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गायिका मेरी हांसदा का पुतला दहन, प्राथमिकी दर्ज
On
दुमका : दिसोम मांझी थान और जाहेरथान समिति, दुमका एवं अन्य सामाजिक संगठन के तत्वधान में सिद्धू कान्हू पोखरा चौक पर शनिवार को मेरी हांसदा का पुतला दहन किया गया। साथ ही साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और इस संबंध में दुमका अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के साथ भी वार्ता की गयी और अवगत कराया गया कि विषय बहुत ही संवेदनशील है पूरा संथाल आदिवासी समाज को इस घटना से धार्मिक आघात पहुंचा है। अगर मेरी हांसदा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन के लिए दिसोम मांझी थान संगठन और सामाजिक धार्मिक संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन की ओर से भी अति शीघ्र कार्रवाई करने का समिति को आश्वासन दिया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand
