बिहार से आ रही मवेशियों से लदी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
On
रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला-चारु पथ के समीप बयांग में पुलिस ने मवेशियों से लदे एक ट्रक (Cattle loaded truck) को पकड़ा. ट्रक में 40 से 50 मवेशी लदे थे. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व उसके साथ बैठे एक मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के औरंगाबाद जिला (Aurangabad district of Bihar) से अवैध मवेशियों (Illegal cattle) को लेकर एक ट्रक रामगढ़ के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने वाला है. इसको लेकर पुलिस इन चारों रास्तों पर लगातार गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे यह सूचना मिली कि सिकिदरी घाटी से वह ट्रक रामगढ़ की ओर आ रहा है. इसके बाद ट्रक को बयांग में पकड़ लिया और रजरप्पा थाना ले गयी.
Edited By: Samridh Jharkhand
