पीएम मोदी ने चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ की मदद का किया एलान, ममता की तारीफ
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद केंद्र की ओर से तत्काल राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की सहायता का एलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अफसोस है कि इस अम्फान चक्रवात में हम 80 लोगों की जिंदगी नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस चक्रवात में अपनी जिंदगी खोयी है उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता व घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम बंगाल की पूरी सहायता करेंगे और भारत सरकार पश्चिम बंगाल की कंधा से कंधा मिलाकर सहायता करेगी.
A team will be sent by Central Govt to conduct a detailed survey about the damage caused due to #CycloneAmphan & the current situation of the affected areas. All aspects relating to rehabilitation & reconstruction will be addressed. We all want West Bengal to move ahead: PM Modi pic.twitter.com/Jh0FXdVfF5— ANI (@ANI) May 22, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान चक्रवात से निबटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिल कर भरसक कोशिश की है, लेकिन उसके बावजूद हम 80 लोगों की जान नहीं बचा पाए, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोये उनके प्रति केंद्र व राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.
#WATCH Dealing with #COVID19 requires social distancing whereas battling the #AmphanCyclone requires people to move to safer areas. Despite these contradictions, West Bengal under leadership of Mamata ji is fighting well. We are with them in these adverse times: PM pic.twitter.com/pBxjWTlZTq
— ANI (@ANI) May 22, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और साइक्लोन से लड़ने का मंत्र अलग अलग है. कोरोना वायरस से लड़ने का मंत्र है कि घर से बाहर नहीं निकलिए, सुरक्षित रहें. लेकिन, साइक्लोन से निबटने का मंत्र है कि प्रभावित इलाके से जल्दी से बाहर निकल जाएं, अपने घर को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. उन्होंने कहा कि दोनों चुनौतियों से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहतर प्रयास किया है.

