ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची सीबीआइ, कोयला तस्करी मामले में थमाया नोटिस
On
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर रविवार को सीबीआइ की टीम पहुंची। सीबीआइ की टीम ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी को कोयला घोटाला मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है।

वहीं, अमर उजाला डाॅट काॅम ने खबर दी है कि सीबीआइ ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। सीबीआइ कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बनर्जी को 24 घंटे के अंदर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।
मालूम कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है और इसकी तारीख का अगले महीने ऐलान होने की संभावना है। इसको लेकर तृणमूल व भाजपा में कड़ा संघर्ष चल रहा है और दोनों दल एक-दूसरे पर लागतार आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
