कमलनाथ की पाप की लंका को हम जला देंगे : शिवराज
राजगढ : भाजपा नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजगढ जिले के ब्यावरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ तुम्हारी अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार और पाप की लंका को हम जलाकर रख देंगे. शिवराज ने कहा कि हाल में जिले की डीएम द्वारा सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मारपीट किए जाने के मामले पर भी बोला. उन्होंने कहा कि क्या सोचा था मैडम, आप कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मार दोगे और हम चुपचाप घरों में बैठ कर भूल जाएंगे, क्या भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे. ये भूल है मैडम.

शिवराज ने ने डीएम से सवाल पूछा कि मैडम, आपको किसने अधिकार दिया था, प्रशासनिक अधिकारी हैं, क्या आपको संविधान अधिकार देता है कि जब चाहें किसी को थप्पड़ जड़ दें. क्या कानून आपको इसकी इजाजत देता है.
शिवराज सिंह चौहान ने एक शायरी के जरिए कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा: दो दिन की बहारे हैं जग में, कब जोर किसी का चलता है, जुल्म का सूरज लाख चढे, हर शाम को लेकिन ढलता है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ता अपनी तरफ से किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन जब कोई हमें छेड़ देता है, तो हम छोड़ते नहीं हैं.
