राजस्थान के कोटा से भी आज दो स्पेशल ट्रेनें छात्रों को लेकर झारखंड के लिए रवाना होंगी
रांची : राजस्थान को कोटा से आज दो स्पेशल ट्रेनें झारखंड के छात्रों को लेकर रवाना होंगी. अनुमान के अनुसार, कोटा में झारखंड के करीब पांच हजार बच्चे फंसे हैं. कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां देश भर के बच्चे पढाई व तैयारी के लिए जाते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि कोटा से दो ट्रेनें झारखंड के लिए आज रवाना होंगी.
साथियों,आज कोटा, राजस्थान से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी।
इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री .@ashokgehlot51 जी को समस्त झारखण्डवासियों की तरफ़ से धन्यवाद देता हूँ।
यह भी पढ़ें Sahibganj News : मॉडल कॉलेज राजमहल में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ गरिमामय माहौल में मनाया गया— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 1, 2020
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री को समस्त झारखंड वासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.
उल्लेखनीय है कि आज ही हैदराबाद से रांची के लिए करीब 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन चली है जो देर रात पहुंचेगी. इसके बाद झारखंड के बच्चों के लिए चलायी गयी यह दो स्पेशल ट्रेनें दूसरी अहम उपलब्धि है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के प्रवासी श्रमिकों व बच्चों को लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था और इसके लिए विशेष आग्रह भी किया था. मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के अधिकारियों से भी इस मामले में संपर्क में थे.

