Simdega News: सिमडेगा को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात जल्द, JSCA अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
जिला प्रशासन ने क्रिकेट स्टेडियम के लिए उपलब्ध कराई जमीन
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम सह एकेडमी बनाने की कवायद की जा रही है. जिला प्रशासन ने इसके लिए गरजा में जमीन उपलब्ध करा दी है.
सिमडेगा: सिमडेगा में अब हॉकी के साथ साथ क्रिकेट को भी नया मुकाम देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जेएससीए और जिला प्रशासन ने मिलकर जिले में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. खेल की नगरी सिमडेगा जिसने आज तक हॉकी खेल में अपना दबदबा बना कर रखा है. अब इसी सिमडेगा से आने वाले समय में क्रिकेट के धुरंधर भी मैदान में अपना जौहर दिखाते नजर आने लगेंगे. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम सह एकेडमी बनाने की कवायद की जा रही है. जिला प्रशासन ने इसके लिए गरजा में जमीन उपलब्ध करा दी है. आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारी एस सिंह, राजेश वर्मा और एके सिंह सिमडेगा पहुंचे और सिमडेगा स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों और जिला खेल पदाधिकारी के साथ स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया.

