पीएलएफआई संगठन के दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ ऑटो जब्त
On
सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां पुलिस (Seraikela Kharsawan Police) ने दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली पीएलएफआई संगठन (Naxalite PLFI Organization) के सदस्य है. दोनों नक्सलियों की पहचान सीताराम सुरी और लालसिंह महाली के रुप में की गई है.

पुलिस ने जब तलाशी लेना शुरु किया तो उनके पास से एक कारबाइन, एक देशी कट्टा, चार 9 एमएम की गोली बरामद की गयी है. और साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (Banned Naxalite Organization PLFI) के एरिया कमांडर दीत नाग (Area Commander Dit Nag) के साथ बुंडू, मुरहू क्षेत्र में घूमते थे.
Edited By: Samridh Jharkhand
