राजमहल की पहाड़ियों पर औषधीय पौधों की भरमार : डीएफओ
On
प्रत्येक पेड़-पौधे गुणकारी हैं : डॉ रणजीत

कार्यक्रम में डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि राजमहल की पहाड़ियों पर औषधीय पौधों की भरमार है। वहीं, डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक पौधे की अपनी विशेषता होती है और वे गुणकारी हैं।
इस दौरान अनेकों प्रकार के औषधीय गुण वाले पौधे वितरीत किए गए, जैसे – निर्गुंडी, आंवला, भृंगराज, अपराजिता, ब्राह्मी, पारिजात, गिलोय, एलोवेरा, अर्जुन, करी पत्ता आदि।
अतिथि पैलेश में आयोजित इस कार्यक्रम में रेनू, बबिता, नीलम, स्मिता, सारिका, संगीता, पूनम, सरिता, मंजीत, रिंकू और अन्य महिला उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें बड़कागांव से भारी जुटान, ओबीसी आरक्षण 27% लागू करने की मांग को लेकर हजारों समर्थक रांची रवाना
इस दौरान यह बताया गया कि भृंगराज को जड़ी-बूटी का राजा कहा जाता है। भृंगराज एक ऐसा औषधीय पौधा है जो बहुत-सी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। इसका अत्यधिक उपयोगी होने के कारण इसे जड़ी-बूटी का राजा कहा जाता है।
Edited By: Samridh Jharkhand
