यूको बैंक कारोबारी क्षेत्र में कर रहा भौगौलिक रूप से विस्तार, तीन माह के परिणाम घोषित
कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56% बढ़कर हुआ 4,73,704 करोड़ रुपये

जहाँ कुल जमा वृद्धि दर्ज करते हुए 2,75,777 करोड़ रुपये हो गया, वहीं सकल अग्रिम वार्षिक आधार पर 18% की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,97,927 करोड़ रुपए हो गया. खुदरा ऋण, कृषि ऋण तथा एमएसएमई अग्रिम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 20.16% बढ़कर 1,08,200 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें खुदरा ऋण में 29.36%, कृषि ऋण में 17.41% तथा एमएसएमई अग्रिम में 11.32% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई.
रांची: भारत सरकार की अग्रणी बैंक यूको बैंक ने 19 अक्टूबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही की कारोबारी परिणाम घोषित किए. कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56% बढ़कर 4,73,704 करोड़ रुपये हो गया है. जहाँ कुल जमा वृद्धि दर्ज करते हुए 2,75,777 करोड़ रुपये हो गया, वहीं सकल अग्रिम वार्षिक आधार पर 18% की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,97,927 करोड़ रुपए हो गया. खुदरा ऋण, कृषि ऋण तथा एमएसएमई अग्रिम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 20.16% बढ़कर 1,08,200 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें खुदरा ऋण में 29.36%, कृषि ऋण में 17.41% तथा एमएसएमई अग्रिम में 11.32% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. शुद्ध लाभ 603 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 402 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 50% की वृद्धि दर्ज करता है.
