Ranchi News: गांधी जयंती पर जीडी गोयनका विद्यालय में ‘पेड़ों का लंगर’ कार्यक्रम का आयोजन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया अनूठा कार्य
विद्यालय के छात्रों ने लगभग 500 से भी अधिक पौधों को उपहार स्वरूप राहगीरों के बीच वितरित किया. छात्रों ने स्वयं अपनी कक्षा तथा प्लेग्राउंड की सफाई की. इस कार्य को करते हुए समस्त छात्र उत्सुक और प्रसन्न चित्त नजर आए.
रांची: मनुष्य के जीवन में वृक्ष से बड़ा कोई मित्र नहीं और पर्यावरण की सुरक्षा से बढ़कर कोई दायित्व नहीं है. इस विचार के साथ गोयनका विद्यालय में आज "पेड़ों का लंगर"कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्रों ने आज लगभग 500 से भी अधिक पौधों को उपहार स्वरूप राहगीरों के बीच वितरित किया.

छात्रों ने स्वयं अपनी कक्षा तथा प्लेग्राउंड की सफाई की. इस कार्य को करते हुए समस्त छात्र उत्सुक और प्रसन्न चित्त नजर आए. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता गांधीवादी जीवन शैली का एक अभिन्न अंग है. छात्रों को रोग रहित और तंदुरुस्त जीवन के लिए स्वच्छता के मूल मंत्र को अपने के लिए प्रोत्साहित किया.
विद्यालय के वाइस चेयरमैन अमन सिंह ने कहा कि छोटी उम्र में सीखी गई आदतें व्यक्ति के व्यक्तित्व में समा जाती है. स्वयं को साफ-सुथरा रखना,अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखना और पर्यावरण को हरा-भरा रखना हर मनुष्य का प्रथम दायित्व है.
