छात्रवृत्ति की राशि जारी करने से पहले होगी फिजिकल वैरिफिकेशन, उपायुक्त ने दिया निर्देश
रांचीः उपायुक्त रांची छवि रंजन (Deputy Commissioner Ranchi Chhavi Ranjan) की अध्यक्षता में जिला में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. श्री रंजन ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति की राशि (Scholarship amount) जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों को अच्छी तरीके से जांच करें.

साईकिल खरीदने दी गई राशि की होगी जांच
उपायुक्त ने कहा, छात्रों को साईकिल खरीदने (Buy bicycles) की दिये गये राशि जांच करें. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा कि कितने छात्र साईकल खरीदे है कितने नहीं खरीदे हैं. इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.
ग्रीन कार्ड के वेरिफिकेशन कार्य की प्रगति समीक्षा
उपायुक्त ने ग्रीन कार्ड वेरिफिकेशन संबंधी प्रथम सूची को 15 नवम्बर तक पब्लिकेशन करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को योग्य लाभुकों की इंट्री समय पर पूरा करने का आदेश दिया.
धान अधिप्राप्ति के लिए विशेष कैम्प लगाने का निदेश
उपायुक्त ने बीडीओ तथा सीओ निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति (Paddy Procurement( हेतु किसानों को जोड़ने के लिए 10 दिनों तक लगातार विशेष कैम्प लगवाया जाए. इस विशेष कैंप का नेतृत्व बीडीओ तथा सीओ करेंगे. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति द्वारा जिला स्तर पर पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया जाएगा. लैम्प्स तथा पैक्स को निर्धारित संख्या (Packs fixed number) में किसानों को जोड़ने का निदेश दिया गया. इस कार्य को युद्धस्तर पर संचालित करने हेतु सभी बीडीओ एवं सीओ को अपने प्रखण्ड के बीसीओ (BCO) तथा लैम्प्स और पैक्स के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा
मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त रांची द्वारा निर्देश दिया गया कि, जो अभियान 23 अक्टूबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक चलाया जा रहा है, उसमें लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन (Creation of human day) किया जाए एवं पुराने योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए. साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप दीदी बाड़ी योजना (Didi Bari Scheme) का स्थल चयन एवं योजना यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाए.
