लातेहार निवासी की ईंट भट्ठा में काम के दौरान मौत, यूपी से शव लाने के क्रम में पत्नी भी चल बसी
गोला नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

लातेहार जिले के रहने वाले मजदूर दंपती की उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.बता दे की दोनों दंपती की उम्र 60 से अधिक थी और वे हमेशा एक साथ काम करते थे.
यूपी: लातेहार जिले के मनिका प्रखंड स्थित कॉलोनी टोला के रहने वाले मजदूर दंपती की उत्तर प्रदेश में मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गोला नायक और उनकी पत्नी राजमणिया देवी के रूप में हुई है. दंपती लातेहार निवासी कृष्णा साव के माध्यम से उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए गए थे. यहां गोला नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं पति को एंबुलेंस से मनिका लाने समय पत्नी की भी मौत हो गयी.

इसके बाद जब एंबुलेंस गांव पहुंची, तो गोला नायक के साथ राजमणिया देवी का शव भी उतारा गया. एंबुलेंस चालाक ने बताया कि रास्ते में राजमणिया देवी की भी मृत्यु हो गई. हालांकि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कोई संदेहास्पद कारण नजर नहीं आया और दोनों की मौत सामान्य प्रतीत हो रही है. वहीं परिजनों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है. दोनों दंपती की उम्र 60 से अधिक थी और वे हमेशा एक साथ काम करते थे. आज उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा भी एक साथ ही पूरी हुई, और उनका अंतिम संस्कार भी एक ही समय पर किया गया.