झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द, निर्वाचन आयोग ने ECI को भेजी रिपोर्ट
राज्य में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें त्योहारों को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी. हालांकि राज्य के विपक्षी दलों ने झारखंड दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम से एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि एक सप्ताह के अंदर कभी भी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. जानकारी के अनुसार झारखंड और महाराष्ट्र में नवंबर-दिसंबर में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार राज्य में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम भी तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुकी है.

