क्रिकेट मैच चालू और स्कूल बंद के खिलाफ आज रांची में प्रदर्शन करेंगे ज्यां द्रेज और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता
रांची : रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं अर्थशास़्त्री ज्यां द्रेज अपने साथियों के प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन रांची के तारा प्रभात स्टेडियम के बाहर तीन बजे किया जाएगा।

मालूम हो कि कोरना संक्रमण की वजह से पिछले डेढ साल से अधिक वक्त से राज्य में स्कूल बंद हैं। हालांकि अन्य कार्य आरंभ हो चुके हैं। कोरोना से संबंधित टीकाकरण अभियान बच्चों के लिए अबतक आरंभ नहीं हो सका है। ऐसे में सरकारें बच्चांें के लिए निर्बाध रूप से स्कूल संचालन को लेकर सचेत हैं।
वहीं, एक पक्ष का मानना है कि स्कूल नहीं खुलने से बच्चों का शैक्षणिक एवं मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। गरीब बच्चों को स्कूल से मिलने वाला मध्याह्न भोजन सहित अन्य सुविधाएं बाधित हो रही हैं, जिससे उन्हें तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
रांची में जेएससीए स्टेडियम में आज टी-20 मैच है। स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से दर्शकों को प्रवेश मिलेगा, जबकि शाम सात बजे से किक्रेट मैच आरंभ होगा। इस मैच में भारी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है।
