‘जीना इसी का नाम है’ कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री नेहा झा को किया गया सम्मानित
हिल टॉप पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
नेहा झा ने सोनिक चैनल में बच्चों के कार्टून कान्हा मोर पंख में राधा का वॉइस ओवर किया है, साथ ही कई चैनलों के धारावाहिक में बतौर लीड एक्ट्रेस काम भी किया है.
रांची: रिलेशंस कि ओर से बरियातू रोड स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में "जीना इसी का नाम है" कार्यक्रम के तहत अभिनेत्री नेहा झा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक राजेश गुप्ता, प्राचार्या संगीता राज,उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार, भजन गायक मनीष सोनी ने संयुक्त रूप से अभिनेत्री नेहा झा को सम्मानित किया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा झा की माता अनुशिया झा और पिता मनोज कुमार झा उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कहा कि रांची की बेटी व फिल्म अभिनेत्री नेहा झा ने बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि नेहा झा झारखंड की राजधानी रांची से है. नेहा झा की इस उपलब्धि पर पूरे झारखंड को गर्व है. ज्ञात है कि नेहा झा शैतानी रश्मि (स्टार भारत), मां सरस्वती (हरि ॐ चैनल), परशुराम सीजन-2 (अतरंगी), श्याम तुलसी (जी गंगा), परम अवतार श्री कृष्णा (एंड भारत), सावधान इंडिया, क्राइम अलर्ट, राधा कृष्ण आदि कई मुख्य धारावाहिक में इन्होंने काम किया है. साथ ही साथ इन्होंने सोनिक चैनल में बच्चों के कार्टून कान्हा मोर पंख में राधा की वॉइस ओवर किया है.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नेहा झा को अपने समक्ष पाकर काफ़ी खुश दिखे. बच्चों ने रिया से उनके इस सफल जीवन से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे जिसे रिया ने काफी सरलता से जवाब भी दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से आई एस जाकी, सीमा लाला, पुरोबी राय, सिबानी, मोशमी भट्टाचार्य, शंकर, स्नेहा, गार्गी, सूर्यकांत, साधना, प्रियंका, सिमकी, सरिता, निकिता, सविता आदि कई शिक्षक शिक्षिकाए एव सैकड़ों विद्यार्थी गण उपस्थित थे.