दूसरे चरण के चुनाव को लेकर उपायुक्त ने किया मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण
उपायुक्त ने मतदान को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा रांची जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों में मौजूद सभी व्यवस्था का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने को कहा.
रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा आज दिनांक- 16 नवम्बर 2024 को, 20 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. इस क्रम में, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरमांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम एवं अंचल अधिकारी नामकुम एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण

मतदान को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा रांची जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों में मौजूद सभी व्यवस्था का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने को कहा.
मतदान कर्मियों और पुलिस फ़ोर्स को कोई परेशानी ना हो
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की 20 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र खिजरी और सिल्ली में मतदान कराने आए मतदान कर्मियों और पुलिस फ़ोर्स को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उनके रहने और खाने का इंतजाम सही से मतदान केंद्रों में पूर्व से ही सुनिश्चित करा ले. ताकि वह अच्छे से चुनाव सम्पन करा सकें. उन्हें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
