हिमाचल में जो वायदे किए, उन्हीं को झारखंड में दोहरा रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर

जयराम बोले- झारखंड की दशा को हिमाचल जैसा नहीं होने देना है

हिमाचल में जो वायदे किए, उन्हीं को झारखंड में दोहरा रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते जयराम ठाकुर.

जयराम ठाकुर ने कहा, झूठी गारंटी देकर हिमाचल में सत्ता हासिल की, अब झारखंड में झूठे वादे कर रही कांग्रेस.

रांची: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की कथनी और करनी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटी देकर हिमाचल में सत्ता हासिल की. अब अपने किए गए वादों और गारंटी के विपरीत काम करना शुरु कर दिया है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि, हिमाचल में कांग्रेस ने 10 गांरटी दी थी, लेकिन दो साल हो गए है अभी तक कंग्रेस ने अपनी एक भी गांरटी पूरी नही की है, उनकी सारी गारंटी धरी की धरी रह गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जो वादे किए थे, अब वैसे ही वादों को झारखड में दोहराया जा रहा है. 

उन्होंने कांग्रेस के वादों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया था लेकिन हिमाचल प्रदेश में 2 साल बीत गए महिलाओं-बहनों से जो वादा किया था उनको 1500 सौ रुपये हर महीने नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि 5 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरियां देंगे, हर साल 1 लाख नौकरियां दी जाएगी. लेकिन सत्ता में आते ही नौकरी देने की बजाय पद ही खत्म कर दिए गए. 

उन्होेंने कहा कि कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा की सरकार जो 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही थी उसको भी बंद कर दिया है. कांग्रेस ने वादा किया था, गाय का दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीदेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद मुकर गए. कांग्रेस की सरकार के हिमाचल में 2 साल पूरे होने वाले है, लोन पर लोन लिए जा रहे हैं.  हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों  को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. ऐसा हिमाचल प्रदेश में पहली बार हुआ है, कांग्रेस की झुठी गारंटी अब पूरे देश में उजागर हो चुकी है. 
 
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र जाकर कह रहे हैं कि हिमाचल में हमने सारी गारंटी पूरी की है, लेकिन वहां कोई बदलाव नही हुआ. झारखंड में भी कांग्रेस के नेता प्रचार के दौरान बोल रहे है कि हमने हिमाचल प्रदेश में अपनी सभी गारंटी पूरी की है. कांग्रेस ने हरियाणा में भी झूठे वादे करके सत्ता में आने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. जो हालात हिमाचल के कांग्रेस सरकार ने किए वो कम से कम झारखंड में न हो यह हम जनता से निवेदन है. झारखंड में जो गठबंधन की सरकार चल रही है, उसके भ्रष्टाचार के उदाहरण पूरे देश में दिए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 

उन्होंने कहा कि, 350 करोड़ रुपए एक सांसद के घर से और अन्य अधिकारियों के घर से पैसे बरामद होना, सत्ता में रहते एक मुख्यमंत्री का जेल चले जाना और फिर बाहर आकर जनता से सरकार बनाने की अपील करता है. लेकिन झारखंड की जनता ने तय कर लिया है, प्रदेश में एनडीए-भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है, उसको लेकर सरकार बनते ही उचित फैसले लिए जाएंगे. लेकिन इंडी गठबंधन घुसपैठियों को लेकर सारी सुविधांए देने की बात कर रहे हैं. झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी

संबोधन के पूर्व जयराम ठाकुर ने मीडिया साथियों के समक्ष प्रोजेक्टर द्वारा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार  की नाकामियों को दिखाया. प्रेस वार्त्ता में भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी अशोक बड़ाइक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण