हिमाचल में जो वायदे किए, उन्हीं को झारखंड में दोहरा रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर

जयराम बोले- झारखंड की दशा को हिमाचल जैसा नहीं होने देना है

हिमाचल में जो वायदे किए, उन्हीं को झारखंड में दोहरा रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर
प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते जयराम ठाकुर.

जयराम ठाकुर ने कहा, झूठी गारंटी देकर हिमाचल में सत्ता हासिल की, अब झारखंड में झूठे वादे कर रही कांग्रेस.

रांची: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा मीडिया सेंटर, रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की कथनी और करनी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी झूठी गारंटी देकर हिमाचल में सत्ता हासिल की. अब अपने किए गए वादों और गारंटी के विपरीत काम करना शुरु कर दिया है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि, हिमाचल में कांग्रेस ने 10 गांरटी दी थी, लेकिन दो साल हो गए है अभी तक कंग्रेस ने अपनी एक भी गांरटी पूरी नही की है, उनकी सारी गारंटी धरी की धरी रह गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जो वादे किए थे, अब वैसे ही वादों को झारखड में दोहराया जा रहा है. 

उन्होंने कांग्रेस के वादों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया था लेकिन हिमाचल प्रदेश में 2 साल बीत गए महिलाओं-बहनों से जो वादा किया था उनको 1500 सौ रुपये हर महीने नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि 5 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरियां देंगे, हर साल 1 लाख नौकरियां दी जाएगी. लेकिन सत्ता में आते ही नौकरी देने की बजाय पद ही खत्म कर दिए गए. 

उन्होेंने कहा कि कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा की सरकार जो 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही थी उसको भी बंद कर दिया है. कांग्रेस ने वादा किया था, गाय का दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीदेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद मुकर गए. कांग्रेस की सरकार के हिमाचल में 2 साल पूरे होने वाले है, लोन पर लोन लिए जा रहे हैं.  हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों  को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है. ऐसा हिमाचल प्रदेश में पहली बार हुआ है, कांग्रेस की झुठी गारंटी अब पूरे देश में उजागर हो चुकी है. 
 
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र जाकर कह रहे हैं कि हिमाचल में हमने सारी गारंटी पूरी की है, लेकिन वहां कोई बदलाव नही हुआ. झारखंड में भी कांग्रेस के नेता प्रचार के दौरान बोल रहे है कि हमने हिमाचल प्रदेश में अपनी सभी गारंटी पूरी की है. कांग्रेस ने हरियाणा में भी झूठे वादे करके सत्ता में आने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. जो हालात हिमाचल के कांग्रेस सरकार ने किए वो कम से कम झारखंड में न हो यह हम जनता से निवेदन है. झारखंड में जो गठबंधन की सरकार चल रही है, उसके भ्रष्टाचार के उदाहरण पूरे देश में दिए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें हजारीबाग में कांग्रेस की अहम बैठक: संगठन सृजन 2025 को गति, बूथ लेवल तक मजबूती का संकल्प

उन्होंने कहा कि, 350 करोड़ रुपए एक सांसद के घर से और अन्य अधिकारियों के घर से पैसे बरामद होना, सत्ता में रहते एक मुख्यमंत्री का जेल चले जाना और फिर बाहर आकर जनता से सरकार बनाने की अपील करता है. लेकिन झारखंड की जनता ने तय कर लिया है, प्रदेश में एनडीए-भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घुसपैठियों का मुद्दा उठाया है, उसको लेकर सरकार बनते ही उचित फैसले लिए जाएंगे. लेकिन इंडी गठबंधन घुसपैठियों को लेकर सारी सुविधांए देने की बात कर रहे हैं. झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड कृषि विभाग पर अफसरशाही और ब्लैकलिस्टेड कंपनियों का कब्जा, PDMC योजना में बड़े घोटाले के आरोप

संबोधन के पूर्व जयराम ठाकुर ने मीडिया साथियों के समक्ष प्रोजेक्टर द्वारा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार  की नाकामियों को दिखाया. प्रेस वार्त्ता में भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी अशोक बड़ाइक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का भव्य उद्घाटन

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान