ऐक्सिस बैंक सीएससी केंद्र का हुआ उद्घाटन
रांची: हरमू स्थित आधार केंद्र में मंगलवार को एक्सिस बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन एक्सिस बैंक व सीएससी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विंजामुरी श्रीराम, सीनियर वीपी एक्सिस बैंक, संजय कुमार, एमडी सीएससी, आकाश कुमार, सर्कल हेड झारखंड एक्सिस बैंक, अभय कुमार, क्लस्टर हेड रांची एक्सिस बैंक, विकास कुमार, शाखा प्रबंधक अशोक नगर रांची एक्सिस बैंक, शंभु कुमार, राज्य हेड सीएससी, रणधीर कुमार, सर्कल मैनेजर सीएससी, बिहार और झारखंड एक्सिस बैंक, प्रीतम सिन्हा, दीप जी सर्किल मैनेजर झारखंड एक्सिस बैंक, चंद्र देव सिंह, एरिया मैनेजर झारखंड एक्सिस बैंक, अविनाश टंटिया, क्लस्टर हेड एडीएम एक्सिस बैंक, निशिकांत भदानी, क्लस्टर हेड एक्सिस बैंक, इंद्रजीत बारिक, सीएससी, कौशिक जी और सीएससी के आलम, पप्पू कुमार उपस्थित थे। एक्सिस बैंक के एरिया मैनेजर चंद्र देव सिंह ने बताया कि यहां ग्राहकों को सीएससी सेंटर पर एक्सिस बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे गोल्ड लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, खाता सुविधा सहित उपलब्ध कराई जाएंगी।
