कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने अमित शाह पर लगाये कई आरोप
सीईओ से मुलाकात कर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और शिकायत दर्ज कराई. कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी/ एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को दे देने जैसे झूठे बयानबाजी पर शिकायत दर्ज कराते हुए करवाई की मांग की गई.
रांची: आज झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) से मिलकर भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और शिकायत दर्ज कराई. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता ऋकेश सिंह के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के विरुद्ध उनके द्वारा पलामू के छतरपुर विधानसभा में 09 नवंबर को एक जनसभा में राहुल गांधी का उल्लेख कर कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी/ एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को दे देने जैसे झूठे बयानबाजी पर शिकायत दर्ज कराते हुए करवाई की मांग की गई.