लोहरदगा में ध्वस्त पुल से आवागमन प्रभावित, सरकार से शीघ्र निर्माण की मांग
लोहरदगा: जिले के कुडू प्रखंड के सलगी गाँव स्थित पचंबा बांध के कई वर्षों पहले ध्वस्त होने के कारण गाँव में सिंचाई कार्य एवं आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिले के राजनीतिक कार्यकर्त्ता अलोक कुमार साहू शुक्रवार को अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ बांध का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पथ कुडू एवं किस्को प्रखंड को जोड़ने वाला मुख्य पथ है। प्रत्येक दिन काफी संख्या में इस सड़क से लोगों का आवागमन होता है। पूल टूट जाने के कारण आवागमन कई वर्षों से ठप है। जिस कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति को देखते हुए कार्यकर्त्ता साहू ने राज्य के जल संसाधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने पचंबा बांध में शीघ्र पुल बनाने की मांग भी की। इस मौके पर संजीव मुखर्जी, मनीष शर्मा, जीतू साहू, नरेंद्र तिग्गा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
