बिहार को मिली एक और पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात, शाम पांच बजे खुलेगी रांची से
On
रांचीः कोरोना महामारी (Corona epidemic) में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने रांची से सासाराम तक एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा गुरुवार को की है. 08635 रांची सासाराम ट्रेन को पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) बनाकर चलाया जाएगा. इसकी परिचालन 15 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी. इस बात ती जानकारी रांची रेलवे मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार (CPRO Neeraj Kumar) ने दी हैं.

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों (State governments) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन विभिन्न राज्य से चला रही है. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके. आपको बता दें कि छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) को लेकर काफी संख्या में लोग बिहार आते हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand
