लातेहार जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने डीसी को पत्र लिख कर स्कूल का समय बदलने को कहा
लातेहार : लातेहार जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ दुबे ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिख कर किशोर न्याय कानून के हवाले से स्कूल संचालन का समय बदलने को कहा है। उपेंद्र नाथ दुबे ने डीसी को लिखे पत्र में उनके अभिभावकों के उस आग्रह का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी के मद्देनजर विद्यालय अवधि का समय बदलने की मांग की है।

उन्होंने लिखा है कि प्राप्त आवेदन और ऑडियो क्लीप को संलग्न करते हुए किशोर न्याय कानून की धारा 2 (14) (11) के तहत प्रचंड गर्मी को देखते हुए मामले को संज्ञान में लिया गया है। समिति का मत है कि समय में बदलाव करते हुए इसे छह बजे से 10 बजे तक किया जाए। शाम साढे चार से साढे छह बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं कोविड महमारी की प्रक्रिया व मानकों के तहत करायी जाए। उन्होंने पत्र के साथ अभिभावकों के पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न की है।
