CWC के अध्यक्ष ने डीसी को पत्र लिख कर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की मांग की
On
लातेहार : लातेहार जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ दुबे ने जिले के उपायुक्त को एक पत्र लिख कर अक्षय तृतीया (तीन मई) के मौके पर होने वाले बाल विवाह को रोकने की मांग की है। उपेंद्र नाथ दुबे ने अपने पत्र में लिखा है कि तीन मई को अक्षय तृतीया है और इस दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाले शादी समारोह में बाल विवाह पर नजर रखी जाए।

उपेंद्रनाथ दुबे ने पत्र में लिखा है कि ऐसे स्थलों पर प्रशासन अपने प्रतिनिधियों को तैनात कर बाल विवाह पर नजर रखे। इसके लिए सुरक्षात्मक घेरा बनाया जाए और विभिन्न सुरक्षात्मक मानदंडों को अपनाया जाए, ताकि बाल विवाह न हो सके।
Edited By: Samridh Jharkhand
