लोहरदगा निवासी बाहरी व बक्सर का स्थानीय कैसे ? जयशंकर
On
हजारीबाग: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को स्थानीय सांसद सह नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार लोकसभा प्रत्याशी गोपाल साहू को बाहरी बताए जाने के बाद रविवार को पलटवार करते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष जय शंकर पाठक ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा के मूल निवासी गोपाल साहू अगर बाहरी हैं तो बक्सर निवासी जयंत सिन्हा स्थानीय कैसे हो गए ?
श्री पाठक ने कहा कि गोपाल साहू की जमीन जायदाद पिछले कई वर्षों से हजारीबाग में है वह मूलरूप से लोहरदगा के रहने वाले हैं व झारखंड के स्थानीय निवासी हैं, जबकि जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा हजारीबाग में बक्सर से चलकर आए हजारीबाग की जनता ने कई बार उनको इस सीट का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है और उसी के आधार पर जयंत सिन्हा भी यहां से एक बार चुनाव जीते हैं।
पाठक ने कहा कि बाहरी और भीतरी करनेवालों को 6 मई को जनता जवाब देगी। कहा कि चुनाव में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जयंत सिन्हा बाहरी भीतरी की बात कर रहे हैं वे अपने 5 साल के काम को बता कर जनता से वोट क्यों नहीं मांगते जनता सब जानती है । इस बाबत कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के बड़े पुत्र संदीप साहू ने कहा कि जयंत सिन्हा मुद्दे की बात करें। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवराज कुशवाहा, जवाहरलाल सिन्हा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
