हजारीबाग: संस्कृति व प्रकृति का संरक्षक है सरहुल: मनीष
On

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को मांदर की थाप पर जमकर नाचे। पतरातु बस्ती में आहूत सरहुल जुलूस में शिरकत करते हुये उन्होंने कहा कि ये पर्व भारतीय आदिवासी सभ्यता व संस्कृति के साथ प्रकृति के संरक्षण का संदेश पूरे समाज को देता है। ये हमारी अंदर उत्साह, उमंग व जोश भरने के साथ जीवन जीने की कला भी सिखाता है।
इससे पूर्व आज हजारीबाग नया बस स्टैंड के समक्ष अवस्थित सरना स्थल पर आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने पूजा- अर्चना की। मौके पर विधायक का स्वागत किया गया व सरना धर्मावलंबियों ने उन्हें सखुआ फूल भेंट कर अबीर- गुलाल लगाया। पूजनोपरांत सरहुल नृत्य के क्रम विधायक भी मांदर- नगाड़े की थाप पर जमकर नाचे।
मौके पर नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमा, वार्ड पार्षद सुबोध पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार, पावन बंधन टोप्पो, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष महेन्द्र बेक, सचिव मनोज एक्का, उपाध्यक्ष जीतवाहन भगत, संरक्षक कृपाल कच्छप, जगन कच्छप, रामनारायण महतो, टेकलाल बेदिया, पूरन मुंडा, गुरुहेत मुखिया महेश तिग्गा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी , संतोष गुप्ता, कुमुद गुप्ता, मोहन रजक, झाविमो नेता विशाल कुमार वाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand