हजारीबाग: कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी, अलग से ओपीडी का हुआ निर्माण
On
हजारीबाग: जिले ने कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। हजारीबाग के बड़कागाँव क्षेत्र में अस्पताल प्रबंधन ने इस वायरस को रोकने के लिए अलग से ओपीडी का निर्माण किया है। साथ ही वायरस को लेकर डॉक्टरों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खांसी और जुकाम से ग्रस्त मरीजों के लिए अलग से जांच की व्यवस्था की गयी।

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहिया एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहा है। वहीं डॉ कलीमुल्लाह ने बताया कि उनके यहाँ कोरोना के मरीजों की जांच की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। जिस कारण से अगर किसी मरीज में साधारण सर्दी-खांसी से बढ़कर कोई लक्षण दिखती है, तो उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया जाएगा। जहाँ से उसका सैंपल जमशेदपुर मेडिकल लैब में भेज दिया जायेगा।
Edited By: Samridh Jharkhand
