Hazaribagh News: बीएसएफ के पासिंग परेड में 373 कॉन्स्टेबल ने ली शपथ
बीएसएफ दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन
झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को बीएसएफ़ ट्रेनिंग सेंटर से 373 कॉन्स्टेबल ने अपनी ट्रेनिंग पूरा कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए. अब देश की सुरक्षा में देंगे अपना महत्वपूर्ण योगदान.
हजारीबाग: ऐसे तो प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे सूबे में हजारीबाग जिला जाना जाता है,लेकिन मेरु स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर इसे पूरे देश भर में एक अलग पहचान देता है. यहां जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है, जो देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं. यहां विदेशों से भी आकर पुलिस पदाधिकारी एवं जवान ट्रेनिंग लेते हैं. मंगलवार को 373 कॉन्स्टेबल अपनी ट्रेनिंग पूरा कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए. अब ये जवान देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. कॉन्स्टेबलों ने देश की अखंडता एकता के लिए तिरंगे झंडे के नीचे शपथ ली. दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक के एस बनियाल ने सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर हजारीबाग एवं आसपास के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और परेड का लुफ्त उठाया. 44 सप्ताह के प्रशिक्षण में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, समेत कई राज्यों से जवान पहुंचे, जो प्रशिक्षण लेकर बीएसएफ का अंग बन पाए हैं. प्रशिक्षण के दौरान इन्हें शारीरिक, हथियार चलाना, विभिन्न कानून की जानकारी, अंतरराष्ट्रीय कानून की जानकारी, मानवाधिकार, आतंकवाद, उग्रवाद से निपटने का भी प्रशिक्षण दिया गया.
इसके अलावे खेलकूद और सामाजिक गतिविधि में हिस्सा लेने की भी इन्हें प्रशिक्षण दिया गया. जिन जवानों ने पासिंग परेड में हिस्सा लिया वह पूर्वी एवं पश्चिमी सीमांत प्रदेश में जाकर अपनी सेवा देंगे. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी इनकी तैनाती होगी. पश्चिमी सीमांत में पंजाब, जम्मू कश्मीर क्षेत्र आते हैं, जहां इन्हें विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी जाएगी.