हजारीबाग: मतोत्सव मनाकर जनता को किया जागरूक
On

हजारीबाग: देश इस समय लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है। इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो, इसको लेकर कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इससे अलग हटकर जिले में हजारीबाग मतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन झील परिसर में किया गया। इस आयोजन में नौका रेस से लेकर म्यूजिकल चेयर, कराटे, सिंगिंग, दौड़, स्लो साइकिल रेस, मेहंदी, रंगोली, रस्साकशी जैसे कई कार्यक्रम किए गए।
हजारीबाग मतोत्सव का भव्य आगाज आज झील में नौका रेस व दौड़ के साथ हुआ। नौका रेस में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से लेकर हजारीबाग के मतदाता और छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । यह कार्यक्रम आज दिन भर चलेगा और इसमें हिस्सा लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। किसी भी चुनाव में मतदाता सबसे अहम होता है। ऐसे में मतदाताओं को प्रेरित करने और ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन ने इस प्रकार की पहली बार कवायद शुरू की है।
आपको बता दें कि हजारीबाग में पांचवें चरण में मतदान 6 मई को होना है। ऐसे में जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ कई प्रकार की चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्री विमल ने मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही।
Edited By: Samridh Jharkhand