सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता: भुवनेश
On
नवनियुक्त डीसी ने पदभार ग्रहण किया
हजारीबाग: भुवनेश प्रताप सिंह ने रविवार को हजारीबाग के नये उपायुक्त के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। रवि शंकर शुक्ला से प्रभार लेने के बाद श्री सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को मुस्तैदी से लागू व धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। डीसी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ हर किसान को दिलाने के उद्देश्य से काम करेंगे।
नवनियुक्त डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर मुख्यमंत्री का विशेष जोर है, लिहाजा ऐसे में जरूरतमंदों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाईट लगवाना व पेबर ब्लाॅक भी लगवाने का काम जिला प्रशासन तेजी से करेगा। श्री सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय ने जल संचयन पर विशेष जोर दिया है। इसी योजना के कारण सरकार ने सभी उपायुक्तों को रविवार को ही पदभार लेने का निर्देश दिया, इसपर विशेष फोकस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना ही उपायुक्त व जिला प्रशासन की प्राथमिकता होती है।
[URIS id=9499]

निवर्तमान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा जिला में सरकारी जमीन के अवैध अतिक्रमण व खरीद- बिक्री के मामले में की गई कार्रवाई की चर्चा किए जाने पर उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन श्री शुक्ला उनके बैचमेट रहे हैं, ऐसे में उनके द्वारा प्रारंभ कार्य पर भी विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त श्री शुक्ला ने हजारीबाग में बेहतर कार्य किया है, उनके कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि सदर अंचल के हरहद मौजा में अधिसूचित वनभूमि की अवैध खरीद फरोख्त के मामले में करीब 89 एकड़ जमीन का डीड रद्द किया गया है। साथ ही इस मामले में खरीद बिक्री करने वाले 95 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं चानो में डीयू मिशन द्वारा बेची गई करीब 39 एकड़ जमीन के मामले में भी निवर्तमान उपायुक्त के न्यायालय में मामला अंतिम चरण में बताया गया है। निवर्तमान उपायुक्त श्री शुक्ला के निर्देश पर वन भूमि व अन्य सरकारी जमीन के अतिक्रमण व अवैध खरीद फरोख्त के मामले में 2400 लोगों को नोटिस किए जाने की जानकारी है।
बतौर उपायुुक्त चौथी पोस्टिंग
भुवनेश प्रताप सिंह की हजारीबाग में उपायुक्त के रूप में चौथी पोस्टिंग है। इसके पूर्व वे कोडरमा में उपायुक्त रहे हैं। कोडरमा के पूर्व गोड्डा व लोहरदगा में उपायुक्त के रूप में काम कर चुके हैं। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिंह ने देवघर में बतौर प्रशिक्षु आईएएस के रूप में काम किया। वे बेरमो एवं घाटशिला में बतौर एसडीओ पदस्थापित रहे। कुछ महीनों तक रांची में मुख्य सचिव के ओएसडी के रूप में भी उन्होंने काम किया है। पदभार ग्रहण के दौरान उपविकास आयुक्त विजया जाधव, अपर समार्हता दिलीप तिर्की, एसडीओ मेघा भारद्वाज, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, सिविल सर्जन डाॅ. कृष्ण कुमार, डीईओ लुदी कुमारी, डीएसई इंदुभूषण सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश झा, एनडीसी डेविड बलिहार, डीएसओ अलब्र्ट विलुंग, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी मिथिलेश झा, सुचिता किरण भगत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
