30 सितंबर से लापता सुरेंद्र महतो का शव तालाब से बरामद, आरोपी फरार
On
गुमला: 30 सितंबर से लापता सुरेंद्र महतो(Missing Surendra Mahato) का शव पुलिस ने तीन बाद बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जारी थाना क्षेत्र स्थित कितम और मेराल के बीच एक तालाब से सुरेंद्र महतो (50) का शव मिला है.

पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र महतो गुमला (Gumla) टोटो का रहने वाला था और पुलिया निर्माण कंपनी (Culvert construction company) में मुंशी का काम करता था. वहीं पर बसंत एक्का की पत्नी भी काम करती थी. बसंत एक्का किसी मामले में जेल में बंद था और 15 दिन पहले ही बाहर आया था.
30 सितंबर को सुरेंद्र महतो को बसंत एक्का के साथ देखा गया और उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. सुरेंद्र के परिजनों (Family of Surendra) ने उसकी काफी तलाश की पर सुरेंद्र की कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच शुक्रवार की देर रात सुरेंद्र का शव तलाब से बरामद किया गया.
Edited By: Samridh Jharkhand
