सरिया पूर्वप्रमुख 21 वर्षीय पुत्र का करंट लगने से निधन
सरिया पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता रामपति प्रसाद का 21 वर्षीय एकलौता पुत्र राहुल प्रसाद का करंट लगने से मृत्यु हो गई।
On
सरिया: घटना के विषय में लोगों ने बताया कि खेत मे पानी डालने के लिए राहुल तार जोड़ने गया था। तार कहीं से कटा हुआ होने के कारण बिजली का तार हाथ से नहीं छूटा। आनन फानन में लोग बिजली काटकर राहुल को सरिया के किसी निजी अस्पताल लेकर गए। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जीप सदस्य अनूप पाण्डेय, भाजपा नेता नारायण पाण्डेय आवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और उन्हें ढांढस बंधाया।
पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि इस दुखद घड़ी में भाजपा परिवार इनके साथ है।
मौके पर भाजपा नेत्री रजनी कौर, माले नेता भोला मंडल, संजय मोदी, मुखिया संगीत देवी, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Edited By: Samridh Jharkhand