गौ हत्या के लिए रोकने पर कइल कुरैशी ने कर दी मोहम्मद आरजू की हत्या
On
गढ़वा : गौ वंशीय हत्या (Cow dynasty killing) का मामला एक बार फिर उभर कर सामने आया है. मगर बता दें इस मामले में गौ हत्या का विरोध जताने वाले एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी (young man was strangled to death) गयी है. मृतक का नाम मोहम्मद आरजू बताया गया है. वह उचरी निवासी मोहम्मद हबीब का 18 वर्षीय पुत्र था. आरजू गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के उचरी मोहल्ला का रहने वाला था. उसकी हत्या गढ़वा के ही निवासी कइल कुरैशी ने चाकू से गला रेत के कर दी.
बता दें घटना सोमवार देर रात की है. हत्या किए जाने के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया. अगले दिन मंगलवार को सुबह निरीक्षण करने पहुंचे झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Jharkhand Minister Mithilesh Kumar Thakur) की मुलाकात मृतक की मां आयशा से हुई. उन्होनें बताया कि उनका पुत्र आरजू आसपास के लोगों को गौ हत्या करने से रोका करता था. इसी के विरोध में मोहल्ले के मुन्नू कुरैशी और कइल कुरेशी ने आरजू की गला रेत कर हत्या कर दी.

मृतक की मां ने मिथिलेश कुमार ठाकुर से अपने पुत्र के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. वहीं आरजू की मां के आग्रह पर मिथिलेश कुमार ठाकुर ने वहां मौजूद थाना प्रभारी राजीव सिंह को त्वरित कार्रवाई (Quick Action) कर दोषियों (Culprits) को सजा दिलाने का निर्देश दिया.
Edited By: Samridh Jharkhand
