झारखंड में कोरोना के चार नए मामले मिले, कुल केस 119
On
रांची : झारखंड में आज कोरोना के चार नए मामले मिले. ये चारों मामले रांची के हिंदपीढी इलाके के हैं. हिंदपीढी राज्य में कोरोना का सबसे हाॅटस्पाट है. इस तरह राज्य में कोरोना के कुल 119 मामले हो गए. सूबे में तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई और कई लोग इससे ठीक भी हुए हैं. इस समय राज्य में एक्टिव केस की संख्या 89 है.

मालूम हो कि पिछले दो दिनों से राज्य में कोरोना के मामले नहीं मिलने से सरकार व आम लोगों थोड़ा राहत महसूस कर रहे थे. पर, नए मामले के सामने आने से चिंता एक बार फिर बढ गयी
Edited By: Samridh Jharkhand
