सेंगेल अभियान ने कुड़मी को जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव का किया विरोध, आंदोलन का ऐलान
On
दुमका : आदिवासी सेंगल अभियान ने कुड़मी को जनजाति का दर्जा देने का विरोध करने का ऐलान किया है। आदिवासी सेंगल अभियान ने एक जनवरी को आंदोलन की शुरुआत का ऐलान करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम का वक्तव्य कि कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने का प्रतिवेदन भेजा जाएगा, अगर ऐसा होता है तो वास्तव में यह आदिवासियों के लिए डेथ. वारंट साबित होगा। सेंगल अभियान ने इसे संथाल हूल विद्रोह का नाम देते हुए कहा कि इसमें पूरे देश के आदिवासी जुटेंगे, मशाल जुलूस निकाला जाएगा, सोरेन परिवार हटाओ आदिवासी बचाओ के शंखनाद के साथ जनसभा भी की जाएगी।

Edited By: Samridh Jharkhand
