कोलकाता पुस्तक मेले में आज होगा बिहार बंगाली समिति के मुखपत्र का विमोचन
On

दुमका : कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में बिहार बंगाली समिति के स्टाल पर बिहार, झारखंड की पत्रिका पाठकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहा। कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला में पूर्व के तरह इस बार भी बिहार बंगाली समिति का बुक स्टाल पाठकों का आकर्षण का केंद्र बना हैं। स्टाल पर बिहार, झारखंड एवं विभिन्न राज्य के बांग्ला भाषा के पत्र, पत्रिका एवं साहित्य को प्रमुखता से रखा गया हैं।

इस मौके पर शिल्पे अनन्या के संपादक डा दीपक कुमार सेन, बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के दुमका के प्रतिनिधि उत्तम चटर्जी, मेदिनीनगर के प्रतिनिधि अनिमेष चटर्जी उपस्थित रहेंगे।
Edited By: Samridh Jharkhand