प्रधानमंत्री किसान योजना व सुखाड़ राहत योजना के लाभ से वंचित हैं मयूराक्षी विस्थापित किसान
On
दुमका : प्रथम पंचवर्षीय परियोजना के तहत निर्मित कनाडा डैम के विस्थापित 144 मौजा के गरीब किसानों की दुमका के रानीश्वर व शिकारीपाड़ा प्रखंड के साथ पश्चिम बंगाल के विभिन्न मौजा में पूर्ण बंदोबस्ती की गयी है। मयूराक्षी विस्थापित परियोजना के तहत उन विस्थापित किसानों को जमीन के बदले उन मौजा में जमीन के बदले जमीन का पट्टा निर्गत कर पूर्ण बंदोबस्त किया गया है। सात दशक होने चला पर मयूराक्षी विस्थापितों को आज भी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की लाभ से वंचित रखा गया है।

Edited By: Samridh Jharkhand
