दुमका: लिपिक 31 जुलाई को करेंगे आंदोलन, देंगे धरना
सभी लिपिक आकोशित हैं और वे 31 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं समाहरणायल में एक दिवसीय धरना देंगे।
दुमका : सिविल सर्जन कार्यालय, दुमका के सभागार में तपन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के लिपिकों की एक बैठक हुई। इसमें सरकार द्वारा 2004 में मुफसिल लिपिकों का ग्रेड पे 2400 से घटाकर 1900 कर दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि लिपिकों के साथ यह घोर अन्याय है। इसके कारण सभी लिपिक आकोशित हैं और वे 31 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं समाहरणायल में एक दिवसीय धरना देंगे।
पांच एवं छह अगस्त को सभी लिपिक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। 12 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल करेंगे। बैठक में कैलाश प्रसाद साह, आन्नद कुमार ढुङ्ग, संजय ठाकुर, राज शेखर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार, प्रेम सोरेन, मीरू मरांडी, जया कुमारी, सुश्री शंकुन्तला हॉसया, मारिया स्टेला हेम्ब्रम, रबिना हेम्ब्रम, मयंक उपाध्याय, मनोज कुमार मंडल, संदीप हेम्ब्रम, संजीव सिंह, गो० मुन्नवर हुसैन, राजेन्द्र राय, राजीव कुमार, निशांत सिंह, गणेश कुमार, तरुण सेन, राजेश खन्ना, प्रदीप कुमार घोष आदि लिपिकों ने भाग लिया।