दुमका: लिपिक 31 जुलाई को करेंगे आंदोलन, देंगे धरना
By: Rahul Singh
On
सभी लिपिक आकोशित हैं और वे 31 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं समाहरणायल में एक दिवसीय धरना देंगे।
दुमका : सिविल सर्जन कार्यालय, दुमका के सभागार में तपन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के लिपिकों की एक बैठक हुई। इसमें सरकार द्वारा 2004 में मुफसिल लिपिकों का ग्रेड पे 2400 से घटाकर 1900 कर दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि लिपिकों के साथ यह घोर अन्याय है। इसके कारण सभी लिपिक आकोशित हैं और वे 31 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं समाहरणायल में एक दिवसीय धरना देंगे।

Edited By: Samridh Jharkhand
