SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफल बाईपास सर्जरी, मरीज़ को मिली नई ज़िंदगी
10 साल से बीमारी से जूझ रही थीं मरीज
डॉ. श्रवण और उनकी टीम ने मरीज़ की तीन प्रमुख नसों के ब्लॉकेज को बाईपास सर्जरी से सफलतापूर्वक खोल दिया. सर्जरी के बाद मरीज़ की हालत में सुधार हुआ और वे अब बिना किसी छाती में भारीपन के सामान्य जीवन जी रही हैं.
धनबाद: SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, धनबाद में एक जटिल बाईपास सर्जरी के बाद एक मरीज़ ने अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. मरीज़, जो पहले से ही 10 साल पुरानी डायबिटीज, क्रॉनिक स्मोकिंग और COPD जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी, ने अस्पताल में इलाज के बाद अब बिना किसी छाती में भारीपन के सामान्य जीवन जीना शुरू कर दिया है.
डॉ. श्रवण और उनकी टीम ने मरीज़ की तीन प्रमुख नसों के ब्लॉकेज को बाईपास सर्जरी से सफलतापूर्वक खोल दिया. सर्जरी के बाद मरीज़ की हालत में सुधार हुआ और वे अब बिना किसी छाती में भारीपन के सामान्य जीवन जी रही हैं.
मरीज़ के परिवार ने अस्पताल के डॉक्टरों, विशेष रूप से डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. आनंद, डॉ. स्वपन और डॉ. नून का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके जीवन को फिर से संजीवनी मिल गई है और वे अब पूरी उम्मीद और खुशियों के साथ अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं.
अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "हमारे अस्पताल का उद्देश्य हमेशा मरीज़ों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, और यह घटना इस बात का प्रमाण है कि हमारी टीम अपने कर्तव्यों में पूरी तरह से समर्पित है. मैं डॉ. श्रवण और उनकी टीम को इस सफल सर्जरी के लिए बधाई देता हूं. हम सभी अपने मरीज़ों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हैं."