Dhanbad News: बीजेपी-माले समर्थकों में झड़प, अपर्णा सेनगुप्ता बोलीं- चुनाव जीतते गुंडागर्दी पर उतर आयी भाकपा माले
दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नज़र आये
निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में रविवार की रात भाजपा और माले समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रविदास घायल हो गए. उनकी बाई आंख पर गहरी चोट लगी है.
धनबाद: झारखंड में विधानसभा चुनाव का समापन हो गया है, मगर बावजूद इसके धनबाद के निरसा में बीजेपी-माले की जंग ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है. जानकारी के मुताबिक निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में रविवार की रात भाजपा और माले समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रविदास घायल हो गए. उनकी बाई आंख पर गहरी चोट लगी है.

घटना को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नज़र आये. भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता का कहना है कि माले के लोग उनके घर के सामने से डीजे जुलूस निकाल रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों से नोकझोंक हुई. अब मामले को तूल देककर निरसा की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी रात में डीजे बजाया गया. आखिर मेरे घर के सामने जुलूस निकालने की अनुमति किसने दी इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, चुनाव जीतते ही माले के लोग अपने असली रंग में आकर गुंडागर्दी पर उतर गए है. इस मामले पर भाकपा (माले) नेता व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पूर्व विधायक अर्पणा सेन गुप्ता हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. बौखलाहट में उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं.
पूर्व भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, चुनाव का नतीजा आने के कुछ ही घंटों बाद जिस तरह से निरसा को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है, इसे वो बर्दास्त नहीं करेंगी. अगर यहां की जनता और भाजपा कार्यकताओं को कोई छेड़ेगा, तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने अरूप चटर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि निरसा की शांतिप्रिय जनता ने नवनिर्वाचित विधायक पर विकास के लिए भरोसा जताया है. इसलिए वो विकास करें, न कि जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास करें. निरसा की जनता शांतिपूर्ण माहौल में जी रही थी. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद निरसा विधानसभा के हर क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना मिल रही है. कहीं डकैती, कहीं रंगदारी, तो कहीं मारपीट की सूचना मिल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग करती हूं कि गश्ती में तेजी लाए और हर क्षेत्रों पर नजर बनाए रखे.
