Dhanbad News: बीजेपी-माले समर्थकों में झड़प, अपर्णा सेनगुप्ता बोलीं- चुनाव जीतते गुंडागर्दी पर उतर आयी भाकपा माले

दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नज़र आये

Dhanbad News: बीजेपी-माले समर्थकों में झड़प, अपर्णा सेनगुप्ता बोलीं- चुनाव जीतते गुंडागर्दी पर उतर आयी भाकपा माले
फाइल फोटो

निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में रविवार की रात भाजपा और माले समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रविदास घायल हो गए. उनकी बाई आंख पर गहरी चोट लगी है. 

धनबाद: झारखंड में विधानसभा चुनाव का समापन हो गया है, मगर बावजूद इसके धनबाद के निरसा में बीजेपी-माले की जंग ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है. जानकारी के मुताबिक निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में रविवार की रात भाजपा और माले समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में जिला परिषद सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रविदास घायल हो गए. उनकी बाई आंख पर गहरी चोट लगी है.

विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाकपा माले के विजय जुलूस के दौरान यह वारदात हुई. इस प्रकार सड़क पर मारपीट की सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी और एमपीएल ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. झड़प की खबर मिलते ही निरसा के नवनिर्वाचित माले विधायक अरूप चटर्जी अपने समर्थकों के साथ एमपीएल ओपी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर घायल विश्वनाथ रोहिदास ने देर रात ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 

घटना को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नज़र आये. भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता का कहना है कि माले के लोग उनके घर के सामने से डीजे जुलूस निकाल रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों से नोकझोंक हुई. अब मामले को तूल देककर निरसा की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी रात में डीजे बजाया गया. आखिर मेरे घर के सामने जुलूस निकालने की अनुमति किसने दी इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, चुनाव जीतते ही माले के लोग अपने असली रंग में आकर गुंडागर्दी पर उतर गए है. इस मामले पर भाकपा (माले) नेता व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पूर्व विधायक अर्पणा सेन गुप्ता हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. बौखलाहट में उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. 

पूर्व भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, चुनाव का नतीजा आने के कुछ ही घंटों बाद जिस तरह से निरसा को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया गया है, इसे वो बर्दास्त नहीं करेंगी. अगर यहां की जनता और भाजपा कार्यकताओं को कोई छेड़ेगा, तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने अरूप चटर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि निरसा की शांतिप्रिय जनता ने नवनिर्वाचित विधायक पर विकास के लिए भरोसा जताया है. इसलिए वो विकास करें, न कि जनता को आपस में लड़ाने का प्रयास करें. निरसा की जनता शांतिपूर्ण माहौल में जी रही थी. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद निरसा विधानसभा के हर क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना मिल रही है. कहीं डकैती, कहीं रंगदारी, तो कहीं मारपीट की सूचना मिल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग करती हूं कि गश्ती में तेजी लाए और हर क्षेत्रों पर नजर बनाए रखे. 

यह भी पढ़ें चाईबासा में आदिवासियों पर हुई लाठीचार्ज, बर्बर कार्रवाई की उच्चस्तरीय जांच हो: आदित्य साहू

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान